Skip to main content

Followers

Top 10 Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics | खाटू श्याम जी भजन लिरिक्स



कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है 
Kirtan Ki Hai Raat Baba Aaj Thane Aano Hai Bhajan Lyrics

कीर्तन की है रात, बाबा आज थाने आणो है,
थाने कोल निभानो है, कीर्तन की है रात।।

दरबार साँवरिया, ऐसो सज्यो प्यारो, दयालु आपको,
सेवा में साँवरिया, सगला खड़ा डीके, हुकुम बस आपको,
सेवा में थारी-2म्हाने आज बिछ जाणो है,
थाने कोल निभानो है, कीर्तन की है रात।।

कीर्तन की है तैयारी, कीर्तन करा जमकर, प्रभु क्यूँ देर करो,
वादों थारो दाता, कीर्तन में आणे को, घणी क्यूँ देर करो,
भजना सू थाणे-2ओ बाबा आज रिझाणो है,
थाने कोल निभानो है, कीर्तन की है रात।।

जो कुछ बण्यो म्हासु, अर्पण प्रभु सारो, प्रभु स्वीकार करो,
नादान सू गलती, होती ही आई है, प्रभु मत ध्यान धरो,
“नंदू” साँवरिया,-2 थारो दास पुराणो है,
थाने कोल निभानो है, कीर्तन की है रात।।


कीर्तन की है रात, बाबा आज थाने आणो है,
थाने कोल निभानो है, कीर्तन की है रात।।

बाबा का दरबार सुहाना लगता है,
बाबा का दरबार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||
बाबा का दरबार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||

हमने तो बड़े प्यार से कुटिया बनायीं है,
कुटिया में बाबा तेरी मूरत सजाई है ||
अच्छा हमें तुमको सजाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||

रंग बिरंगे फूलो की लड़िया लगे प्यारी,
बालाजी तेरी सूरत हमे लागे बड़ी न्यारी |
अच्छा हमें तुझको मनाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||

हम तेरी राहों को पलकों से बुहारेंगे,
तुम ना आओगे तो बाबा तुम्हें पुकारेंगे |
अच्छा हमें तुझको बुलाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||

हम तेरी चोखट पे बाबा बिछ बिछ जायेंगे,
कहते है भक्त तेरी महिमा गाएँगे ||
अच्छा हमे रिश्ता निभाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||

बाबा का दरबार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||

बाबा का दरबार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||


कर भरोसा कर भरोसा तेरा बाबा तेरे साथ है प्रेमी कर भरोसा

kar bhrosa kar bhrosa tera baba tere sath hai premi kar bhrosa


ज़माने ने जिसे छोड़ा उसे देता किनारा,
डुबोती है जिसे दुनिया उसे देता किनारा ,
आंसू के बदले भगतो की झोली में प्यार परोसा,
कर भरोसा कर भरोसा तेरा बाबा तेरे साथ है प्रेमी कर भरोसा

अगर विश्वाश हो पका तो फिर ये हाथ न छोड़े,
बदल वाले नियम सारे मगर ये साथ न छोड़े,
रानी  कर्मा को भी तारा जिसने था इसको कोसा,
कर भरोसा कर भरोसा तेरा बाबा तेरे साथ है प्रेमी कर भरोसा

गले उसको लगाया है जो हार के आया,
सम्बाले भी नहीं सम्ब्ले है इतना प्यार है पाया,
सोनू की लाज रखे बाबा ये तोड़े नहीं भरोसा,
कर भरोसा कर भरोसा तेरा बाबा तेरे साथ है प्रेमी कर भरोसा


घुंघटीयों आडे आग्यो जी 

Ghunghatiyo Aade Aagyo Ji Lyrics,

घुंघटियो आड़े आग्यो जी,
घुंघटियो, ओ घुंघटीयों,
घुंघटीयो आड़े आग्यो जी,
ओ घुंघटीयों आडे आग्यो जी,
थाने देख कोणी पाई बाबा श्याम,
घुंघटीयो आडे आग्यो जी,
थानें देख कोणी पाई बाबा श्याम,
घुंघटियो आडे आग्यो जी,

म्हारों माथो, ओ म्हारों माथो,
म्हारो माथो चक्कर खाग्यो जी,
म्हारों माथो चक्कर खाग्यो जी,
थाने देख कोणी पाई बाबा श्याम,
घुंघटीयो आड़ आग्यो जी,
थाने देख कोणी पाई बाबा श्याम,
घुंघटियो आडे आग्यो जी,

श्याम बाबा के दर्शन करें जाएँगे

shyam baba ke darshan kare jayege

श्याम बाबा के दर्शन करें जाएँगे,
मरते मरते भी ये नाम जपे जाएंगे……..

आप्नके दर्शन को आए बड़ी दूर से,
करके दर्शन तुम्हारा चले जाएंगे,
श्याम बाबा के दर्शन करें जाएँगे,
खाटू वाले के दर्शन करें जाएँगे……..

आपके दर्शन अगर हमको मिल जाएंगे,
तो फिर सीधे ही बैकुंड चले जाएंगे,
श्याम बाबा के दर्शन करें जाएँगे,
लीले वाले के दर्शन करें जाएँगे……..

मनहर शर्मा शरण तेरी आन पड़ा,
अगले महीनें भी दर्शन को फिर आएँगे,
श्याम बाबा के दर्शन करें जाएँगे,
सबके प्यारे के दर्शन करें जाएँगे…

म धणी भई मेरे धणी रो बाप लागे

shyam dhani bhyi mere dhani ro baap laage


कैया घुंघटीयो उठाऊं म्हाने पाप लागे,
यो श्याम धणी भई मेरे धणी रो बाप लागे.....

बनी जद दुल्हनिया नयी रे नवेली,
जद यो दिखायो मन्ने श्याम की हवेली,
सबसे पहल्या खाटू गठजोड़े की जात लागे,
यो श्याम धणी भई मेरे धणी रो बाप लागे.....

जद यो बाबा ने भजन सुनावे,
नाचण की मेरे मन में आवे,
घुंघटा और लाम्बा काढू चौखा नाच लागे,
यो श्याम धणी भई मेरे धणी रो बाप लागे.....

कैसा बण्यो है संजोग रोऊँ मैं या हंसू मैं,
जां का दर्शन ने आई वा से ही घूँघट काढू मैं....

की के आगे रोऊँ बनवारी यो दुखडो,
कोन्या देख पाई मैं तो श्याम को मुखडो,
साँची बात मेरी सबने मज़ाक लागे,
यो श्याम धणी भई मेरे धणी रो बाप लागे.....

रंग बरसे श्याम थारे कीर्तन में

rang barse shyam thaare kirtan me

कीर्तन में जी कीर्तन में आज तुम्हारे कीर्तन में,
रंग बरसे, रंग बरसे, हाँ रंग बरसे श्याम थारे कीर्तन में,
रंग बरसे......

सारे के सारो को न्योता था भेजा,
भक्त प्यारो को न्योता था भेजा,
आये वही जिनका मन तरसे, रंग बरसे,
रंग बरसे, रंग बरसे, हाँ रंग बरसे श्याम थारे कीर्तन में,
रंग बरसे......

बड़े भी आये है छोटे भी आये,
खरे भी आये हैं खोटे भी आये,
देने बाबा श्याम को पर्चे, रंग बरसे,
रंग बरसे, रंग बरसे, रंग बरसे श्याम थारे कीर्तन में,

अगर श्याम तेरी किरपा ना होती
तर्ज – तुम्ही मेरे मंदिर

अगर श्याम तेरी किरपा ना होती,
गरीबों को दुनिया जीने ना देती ||

दर दर की ठोकर खाते सुदामा,
अगर श्याम होता ना तेरा ठिकाना |
जरा सोचो उनकी दशा कैसी होती,
गरीबों को दुनिया जीने ना देती ||

अगर श्याम तेरी कृपा ना होती,
गरीबों को दुनिया जीने ना देती ||

युगो तक अहिल्या पापिणी रहती,
शबरी की कुटिया भी वीरान रहती |
जो नरसी भी रोता और नानी भी ||

अगर श्याम तेरी कृपा ना होती,
गरीबों को दुनिया जीने ना देती ||

अगर तुम ना भरते दिनो की झोली,
ना मनती कभी उनके घर में दिवाली |
रोने को भी सोनू जगह ही ना होती,
गरीबों को दुनिया जीने ना देती ||

अगर श्याम तेरी कृपा ना होती,
गरीबों को दुनिया जीने ना देती ||

अगर श्याम तेरी किरपा ना होती,
गरीबों को दुनिया जीने ना देती ||



मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है 

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है।
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है॥

पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है।
हैरान है ज़माना, मंजिल भी मिल रही है।
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है॥

तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है।
किसी और चीज की, अब दरकार ही नहीं है।
तेरे साथ से गुलाम, अब गुलफाम हो रहा है॥

मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं।
टूटी हुयी वाणी से, गुणगान कैसे गाऊं।
तेरी प्रेरणा से ही, सब ये कमाल हो रहा हैं॥

मुझे हर कदम कदम पर, तूने दिया सहारा।
मेरी ज़िन्दगी बदल दी, तूने करके एक इशारा।
एहसान पे तेरा ये, एहसान हो रहा है॥

तूफ़ान आंधियों में, तूने ही मुझको थामा।
तुम कृष्ण बन के आए, मैं जब बना सुदामा।
तेरे करम से अब ये, सरेआम हो रहा है॥

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है।
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है॥


आजा मेरे कन्हैया बिन मांझी के सहारे

Aaja mere kanhiyan bin majhi ke sahare


आजा मेरे कन्हैया बिन माझी के सहारे,
डुभे गी मेरी नैया आजा मेरे कन्हैया,
बीच भवर में नैया बन जाओ श्याम खवइयाँ,
आजा मेरे कन्हैया......

बैठे है आप ऐसे सुनता नहीं हो जैसे,
नैया हमारी मोहन उतरेगी पार कैसे,
तुझे क्या पता नहीं है मझधार में पड़ी है ,
आजा मेरे कन्हैया.....

मेहनत से हमने अपनी नैया ठीक बनाई,
लेकिन भवर में मोहन कोशिश न काम आई,
हारे है हम तो जब भी तूफानों से लड़े है,
आजा मेरे कन्हैया.......

पतवार खेते खेते आखिर मैं थक गया हु,
श्याद तू आता होगा कुछ देर रुक गया हु,
वनवारी बेबसी में चुप चाप हम खड़े है,
आजा मेरे कन्हैया...

Comments

Popular posts from this blog

Dadi Maa Ki Kahaniyan # 1

उपदेशामृत ! एक बार एक स्वामी जी भिक्षा माँगते हुए एक घर के सामने खड़े हुए और उन्होंने आवाज लगायी, भीक्षा दे दे माते!! घर से महिला बाहर आयी। उसनेउनकी झोली मे भिक्षा डाली और कहा, “महात्माजी, कोई उपदेश दीजिए!” स्वामीजी बोले, “आज नहीं, कल दूँगा।” दूसरे दिन स्वामीजी ने पुन: उस घर के सामने आवाज दी – भीक्षा दे दे माते!!  उस घर की स्त्री ने उस दिन खीर बनायीं थी, जिसमे बादाम- पिस्ते भी डाले थे, वह खीर का कटोरा लेकर बाहर आयी। स्वामी जी ने अपना कमंडल आगे कर दिया। वह स्त्री जब खीर डालने लगी, तो उसने देखा कि कमंडल में गोबर और कूड़ा भरा पड़ाहै। उसके हाथ ठिठक गए। वह बोली, “महाराज ! यह कमंडल तो गन्दा है।” स्वामीजी बोले, “हाँ, गन्दा तो है, किन्तु खीर इसमें डाल दो।” स्त्री बोली, “नहीं महाराज,तब तो खीर ख़राब हो जायेगी । दीजिये यह कमंडल, में इसे शुद्ध कर लाती हूँ।” स्वामीजी बोले, मतलब जब यह कमंडल साफ़ हो जायेगा, तभी खीर डालोगी न?” स्त्री ने कहा : “जी महाराज !” स्वामीजी बोले, “मेरा भी यही उपदेश है। मन में जब तक चिन्ताओ का कूड़ा-कचरा और बुरे संस्करो का गोबर भरा है, तब तक उपदेशामृत का कोई लाभ न होगा। यदि उप

पेट दर्द की विचित्र औषधि

प्राय: भगवान श्रीकृष्ण की पटरानियां ब्रजगोपियों के नाम से नाक-भौं सिकोड़ने लगतीं| इनके अहंकार को भंग करने के लिए प्रभु ने एक बार एक लीला रची| नित्य निरामय भगवान बीमारी का नाटक कर पड़ गए| नारद जी आए| वे भगवान के मनोभाव को समझ गए| उन्होंने बताया कि इस रोग की औषधि तो है, पर उसका अनुपान प्रेमी भक्त की चरण-रज ही हो सकती है| रुक्मिणी, सत्यभामा सभी से पूछा गया| पर पदरज कौन दे प्रभु को| भगवान ने कहा, "एक बार ब्रज जाकर देखिए तो|" "नारद जी श्यामसुंदर के पास से आए हैं|" यह सुनते ही श्री राधा के साथ सारी ब्रजांगनाएं बासी मुंह ही दौड़ पड़ीं| कुशल पूछने पर नारद जी ने श्रीकृष्ण की बीमारी की बात सुनाई| गोपियों के तो "वैद्य भी हैं, दवा भी है, पर अनुपान नहीं मिलता|" "ऐसा क्या अनुपान है?" "क्या श्रीकृष्ण को अपने चरणों की धूलि दे सकोगी? यही है वह अनुपान, जिसके साथ दवा देने से उनकी बीमारी दूर होगी|" "यह कौन-सी बड़ी कठिन बात है, मुनि महाराज? लो, हम पैर बढ़ाए देती हैं" "अरी यह क्या करती हो?" नारद जी घबराए, "क्या तुम यह नहीं जानतीं